कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने की। यह प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें उन्हें निर्वाचन से संबंधित विभिन्न तकनीकी व विधिक विषयों पर जानकारी दी गई।