लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड के सभागार में रविवार को किसानों के लिए खास आयोजन हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस ने सीडीओ अभिषेक कुमार संग किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि आधुनिक यंत्रों से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और लागत घटेगी।