आमला तहसील के मटन मार्केट आमला में 31 अगस्त को 5 बजे बजे करीबआपसी विवाद के चलते युवक ने दूसरे युवक को अचनाक हमला कर दिया है। जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मटन मार्केट में राजू की चाय की दुकान चाय पीने सिराज खान गया था इसी दौरान रमजान खान ने उस पर चाकू से हमला कर दिया है।आपसी विवाद था पुलिस मामले की जांच कर रही है।