कायमगंज पुल गालिब तिराहा पर एक अज्ञात युवक को रोडवेज बस चालक ने उतार दिया।अज्ञात युवक जहरखुरानी का शिकार बताया गया।वह बेहोशी हालत में था।स्थानीय लोगों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया।युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी है।युवक के पास 1बिट्टू बैग मिला।जिसमें कुछ कपड़े हैं।हालांकि उसके पास न तो मोबाइल फोन था न ही पर्स और न ही कोई पहचानपत्र या दस्तावेजमिले