चिड़ावा में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कोर्ट रोड स्थित भारद्वाज हॉस्पिटल के पास सूखा नीम काटते वक्त उसकी भारी शाखा सीधे 11 केवी की हाईटेंशन लाइन पर गिर गई। शाखा के गिरने से दो बिजली के खंभे धराशाई हो गए और वार्ड 13 व 26 की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। हादसे के समय सड़क पर आवाजाही नहीं होने से बड़ा नुकसान टल गया।