जिले में संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को दोपहर 3:30 बजे रानी अवंती बाई वार्ड मण्डला में विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कानूनी जागरूकता अंतर्गत प्रशासक मधुलिका उपाध्याय के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर विधिक केश वर्कर प्रभा पाण्डेय द्वारा वार्ड के उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी।