बेहतर मागदर्शन से कार्य निष्पादन करना काफी आसान होता था। डीपीओ स्थापना नीशीथ प्रणीत सिंह अधिकारी नहीं बल्कि मित्र के रूप में हमेशा उनलोगों से व्यवहार किया जो शिक्षकों के लिए काफी प्रेरणादायक साबित हुआ। यह बातें प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह के मौके पर अपने संबोधन में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कही।