आगरा में हुई झमाझम बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया, जिसमें बिजली घर चौराहा, मारुति स्टेट रोड के हाल किसी तालाब से कम नहीं थे, कारों के पहिए डूब गए, दो पहिया वाहन पानी में बंद हो गए, राहगीर पानी में होकर लेकर जा रहे हैं, पैदल चलने वाले लोग भी जल भराव से गुजर रहे हैं, इन हालतों ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है।