बीघापुर विकासखंड क्षेत्र के गांवो व कस्बे में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश विसर्जन किया गया जगह-जगह निकली गणेश बारातों में सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के संकीर्तन से भगवान गणेश की जय जयकार की। बेहटा भवानी में गणपति पूजन के अवसर पर भव्य जागरण हुआ है। नगर पंचायत बीघापुर में शनिवार शाम 04 बजे गणेश बारात निकाली है।