गुरुवार के अपराह्न 4:19 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में तीन जगहों से चार शराब तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया गया. कजरा थाना क्षेत्र में सहान मुसहरी से एक महिला शराब तस्कर एवं एक शराबी गिरफ्तार हुए. किऊल रेलवे जंक्शन के बाहर से दो तथा लखीसराय नयाटोला पुरानी बाजार से एक महिला तस्कर गिरफ्तार किया गया.