त्यौहार गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे भरवेली थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजकों, शांति समिति सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 40 से 45 लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार व थाना प्रभारी भरवेली ने की। इस अवसर पर सरपंच भरवेली सहित अन्य शामिल रहे।