शनिवार को डेलीग्राम, सुजवाहा नहर, पहूंज नदी, और अन्य कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान, टीम ने 476.50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और करीब 1200 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में, आबकारी अधिनियम के तहत 5 मुकदमे दर्ज किए गए, और एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया।