गुना जिले के म्याना में 26 अगस्त की शाम 7 बजे पुलिया के टॉयलेट में एक नवजात लावारिस मिला था। डॉक्टर के अनुसार घटना दिनांक को करीब 2 घंटे पहले उसने जन्म लिया था। जिसे समाज सेवी रिंकू देवलिया ने जिला अस्पताल में पहुंचाया था। 28 अगस्त को सामने आई जानकारी में नवजात ने दो दिन के उपचार के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मामला कार्रवाई में लिया है।