सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेश राजवंशी की पत्नी रुनि देवी गांव नाद व लक्ष्मण राजवंशी के पुत्र विरजू राजवंशी गांव अकोना और अशोक राजवंशी नाद गांव के शामिल हैं। जानकारी सोमवार को 6 बजे प्राप्त।