शुक्रवार को कौशांबी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर द्वारा कृषकों को श्री अन्य मिलेट्स के अंतर्गत सावा रागि कोदो मक्का बाजरा ज्वार से संबंधित खेती की तकनीक तथा बीज से लेकर खेती तैयार करने बुवाई सिंचाई मढ़ई एवं भंडारण की जानकारियां दी गई है। विकास भवन परिसर में यह आयोजन हुआ था।कृषि विभाग द्वारा सह प्रदर्शनी भी लगाई गई थी,जिसमें मोटे दाने के स्टाल लगाए गए थे।