मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता स्थित डा. अरूण शुक्ला के अस्पताल में इलाज कराने आयी एक बच्ची के गले से सोने की लॉकेट चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर सोने की लॉकेट बरामद हुई है। शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार ने दोपहर तीन बजे इसकी पुष्टि की।