जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन नाज़िश कलीम द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में विधि जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नालसा थीम एक मुट्ठी आसमान तथा लोकपाल शॉर्ट वीडियो व एंटी ड्रग वीडियो चलाकर किया गया।