भूमि-विवाद के निबटारे को लेकर श्रीनगर थाना परिसर में शनिवार को एक बजे दिन में एसआई सुधा रानी के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जगैली से बासुकी जायसवाल बनाम मो. लालू, श्रीनगर से रतन निशा बनाम मो. मोजीम, नसीमा खातुन बनाम मो. शाहजहां का मामला आया था। राजस्व कर्मचारी राजीव यादव ने बताया कि जनता दरबार में तीन मामला आया था।