आर. के. सेकंडरी विद्यालय आमेट के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रेली व नाटक "का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अनुभव शर्मा ने हरी झंडी बताकर रैली को रवाना किया। यह रैली आर. के. सेकंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के बस टैंड, गांधी मार्केट से होती पुन: बस स्टेंड के पहुंची जहां युवा व मतदाताओ को जागरूक किया गया व मतदान करना कितना जरूरी है नाटक माध्यम समझाया ।