झुंझुनूं जिले में सिंघाना की बेटी दीक्षा मान ने अपने गांव व राजस्थानी भाषा का मान बढ़ाया है। दीक्षा ने राजस्थानी फिल्म ठेकेदारी दा ब्लड पेपर्स में मुख्य भूमिका का रोल किया है। दीक्षा मान ने बताया कि फिल्म की कहानी पेपर लीक प्रकरण मुख्य रूप से रीट पेपर में हुई धांधली की समस्या तथा डॉक्टरों द्वारा इलाज में आ रही समस्याओं पर केंद्रित है।