जिलेभर में शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। सुबह से रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही। जिले के नोखा तहसील सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे और तेज बारिश हुई। बारिश से जहां आमजन और स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया। नालियां और सीवरेज लाइनें लबालब हो गईं, जिससे वाहन चालकों को भी