गांव मरोड़ा में अनुसूचित जाति समाज के चेतराम, उनकी पत्नी रेखा व उनके बच्चे का धर्मांतरण कराने के मामले में अनुसूचित जाति के लोगों ने नूंह जिला उपायुक्त अखिल पिलानी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि चेतराम के नाबालिग बच्चों सहित सभी को लालच एवं दबाव में धर्मांतरण कराया गया है।