निंबाहेड़ा मे पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार की तलाशी ली। कार से तीन प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 44 किलो 450 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया। साथ ही कार से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुईं। पुलिस ने मादक पदार्थ और वाहन को जब्त किया।