ग्राम जमुनिया से रिश्तेदारी से वापस जमुनिया तिराहें में आ रहे 4 युवको में से दो युवक को तेज रफ्तार बाइक चालक ने मंगलवार शाम 4 बजे के करीब टक्कर मारदी।टक्कर लगने से अर्जुन मेहरा और पंकज पेन्द्रे गंभीर रूप से घायल हो गए।वही दोनो के साथ आए उनके दोस्तो ने दोनो घायल को उपचार के लिए भर्ती करवाया।बाइक चालक मौका देखकर बाइक से फरार हो गया।रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया ।