सैंधवा में गणेश विसर्जन का क्रम जारी है । शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में छोटे बड़े पंडाल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है श्रद्धालु ढोल नगाड़ों और संगीत के साथ नृत्य करते हुए बप्पा को विदाई दे रहे हैं हिसार की घटिया पट्टे तालाब और कोई नदी पर विसर्जन स्थल पर नगर पालिका और पुलिस प्रसारण की टीम तैनात है।