तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोटवा गुलाब राय गांव में मकान निर्माण के दौरान भाड़े से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरया खुर्द निवासी 55 वर्षीय रमाकांत भारती के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी प्रमिला देवी के अलावा सात बच्चे हैं। चार पुत्र मनोज, रंजन, छोटू और सोनू तथा तीन पुत्रियां बिंदु, सीमा और रीमा हैं।