जिला मुख्यालय कोंडागांव स्थित विकासनगर में आज रविवार की शाम लगभग 5 बजे स्कूटी सवार दंपत्ति स्कूटी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे का कारण मार्ग का ऊबड़ खाबड़ और अत्यंत जर्जर होना बताया जा रहा है। दंपत्ति ने बताया कि वे दोनों आज साप्ताहिक बाजार करके वापस घर लौट रहे थे उसी दौरान विकास नगर की आर लैब के पास उनके साथ यह गंभीर घटना घट गई। इस घटना के बाद .....