गाजीपुर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 अगस्त शनिवार की शाम ग्रामीणों से सूचना मिली कि खड़वाडीह स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति पर यूरिया की कालाबाजारी हो रही है।इस पर शनिवार की रात 9:32 बजे पर अपर जिला सहकारी अधिकारी निरंकार मौर्य मौके पर पहुंचे और जांच में पाया कि पीसीएफ गाजीपुर से चालान संख्या 184/8 द्वारा भेजी गई थी।