एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने पांच किलोमीटर का पैदल फासला तय करके आपदा प्रभावित उपमंडल की दूरस्थ चांजू पंचायत का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम ने पंचायत में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर समस्याएं भी सुनी। एसडीएम ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के नुकसान का आंकलन करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।