मोरी के भकंवाड में अचानक ट्राॅली का संतुलन बिगड़ने से किशोरी नदी में गिरकर तेज धारा में बह गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और किशोरी की खोजनबीन में जुटी। इससे पूर्व भी यहां ट्राली से गिर कर कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। भकंवाड निवासी सबीना उम्र 15 वर्ष पुत्री यासीन अपनी मौसी के साथ टोंस नदी पर लगी ट्राली पार कर रही थी।