पटियाली कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मौहल्ला अहमद थोक भरगैन के रहने वाले कासिम पुत्र जमील खां ने बताया कि उसके चाचा वशी खां अपने घर से पशु चराने जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में पप्पू, मोहम्मद नशीम, अब्दुल लहीक और आजम ने उसके चाचा के साथ मारपीट की। बचाने आई चाचा निशरत बानो के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।