सोमवार को प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने झांसी में खेलो इंडिया कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के मैदान में हुआ, जिसमें 12 से 14 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने इस अवसर पर दोपहर 12 बजे कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच समन्वय स्थापित करना और उनकी प्रतिभा को सामने लाना है।