भोपाल के होशंगाबाद रोड पर मंगलवार रात साढ़े 8 बजे दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। दो महिला समेत 3 लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आईएसबीटी स्थित फायर स्टेशन से दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से खाक हो गई थी। आग लगने के बाद मौके पर भीड़ लग गई।