सोमवार सुबह 10 बजे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र चूर्क में आयोजित ग्यारह दिवसीय प्रशिक्षण योग शिविर का समापन हो गया। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र, युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा इस शिविर को आयोजित किया गया था।इस शिविर में लगभग 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, योगी संकटमोचन द्वारा एक एक दिन बच्चों को नवीन योगासन सिखाया गया।