वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के भीटी गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से 20 वर्षीय मजदूर मुकेश गौतम की मौत हो गई। घायल मुकेश को सातो महुआ स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भदोही जनपद के चौरी थानाक्षेत्र के अमवा खुर्द गांव का रहने वाला था।