बरमसिया चिल्ड्रन पार्क में रविवार को 10 बजे से दीपक मार्शलआर्ट एकेडमी बरमसिया गिरिडीह द्वारा कराटे मार्शलआर्ट प्रशिक्षण केम्प एवं बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सफल हुए छात्र छात्राओं को बेल्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।बताया गया कि यह संस्था इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे युनाइटेड से मान्यता प्राप्त है।