फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के ग्राम टिसुआ के रहने वाले इकरार अहमद ने सोमवार समय लगभग रात के 10:00 बजे थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया उसके पिताजी का हाईवे के किनारे बीड़ी सिगरेट का खोखा है अपने पिताजी के खोखे से घर वापस आ रहा था तभी ग्राम के ही रहने वाले चार से पांच दबंग उसको गंदी-गंदी गाली देने लगे युवक ने गलियों का विरोध किया तो दबंगों ने युवक पीटा।