कुंडम के हरदुली में शाशकीय सीनियर बालक छात्रवास में 20 अगस्त को दूषित भोजन खाने से 14 बच्चे फ़ूड पॉइसन का शिकार होने से एवं की बच्चे की मौत के मामले को लेकर सोमवार दोपहर 2 बजे अनसूचित विभाग में आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्टर ने नाम ज्ञापन देते हुए दोषी अधीक्षक गजेंद्र झारिया पर कार्रवाई की मांग की है।