सांगोद. कनवास कस्बे में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नालों में पानी की आवक होने से उफान पर है, कस्बेवासियों ने शनिवार को दोपहर 1बजे बताया, क्षेत्र व कस्बे में हो रही लगातार बारिश के चलते कस्बे में पिछले दिनों अरु नदी में ज्यादा पानी की आवक होने से सुभाष सर्किल के हाट बाजार में स्थित दुकानों में 1-2 फिट पानी घुस गया।