गांडेय प्रखंड के घाटकुल में संचालित फुलबानु SHG पीडीएस दुकान संचालक द्वारा कार्डधारकों को चार माह का अनाज नहीं दिये जाने की जांच गुरुवार को 1 बजे हुई।यहां बीडीओ निसात अंजुम द्वारा गठित जाँच टीम ने गाँव पहुँच कर मामले की जाँच की।जाँच टीम में मनरेगा कनीय अभियंता युधिष्ठिर मंडल समेत जनसेवक योगेंद्र कुमार आदि शामिल थे।