गेवरा पेंड्रा रेल मार्ग के लिए बिछायी जा रही रेल पटरी और निर्माण कार्य के लिए आसपास के क्षेत्र में पिछले एक साल के दौरान बड़े पैमाने पर राखड़ डंप कर पाटने का काम किया गया है। भारी बरसात के कारण उक्त बेतरतीब तरीके से डाली गई राखड़ बहकर खेतों में समा गई है जिसके कारण धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है । गेवरा स्टेशन से कुछ दूर ग्राम भैरोताल और कुचैना सीमा पर