रुद्रपुर में ब्लैंकिट डिलीवरी कर्मचारियों ने पे आउट काम किए जाने से नाराज होकर हड़ताल की। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 2:30 बजे ब्लैंकिट डिलीवरी कर्मचारियों ने हड़ताल करते हुए कहा उनका पेआउट काम किया गया है। जिसको लेकर उन्होंने काम बंद कर अपने पेआउट को बढ़ाने की मांग की है।