उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु के प्रयासों से ग्राम पंचायत बरलहा के दो सैम श्रेणी गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र, में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान उपायुक्त ने बच्चों को फल भी वितरित किए। सीडीपीओ मंझनपुर रेनू वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरला ने ग्राम में बच्चों का वजन और लंबाई मापने के बाद दोनों को सैम श्रेणी में पाया था।