हरचंदपुर थानाक्षेत्र के,लखनापुर गांव के रहने वाले एक युवक को गांव के ही,दबंगों ने किराने की दुकान न हटाने को लेकर बेरहमी से मारा पीटा था,जिसको लेकर पीड़ित ने,सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है। और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पीड़ित ने बताया कि थाने में शिकायत की गई थी पर सुनवाई नहीं हुई है।लूटपाट भी हुई है।