पडरौना में इस्लाम धर्म के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पर जगह-जगह जुलूस निकाले गए। इन जुलूसों ने नगरवासियों को अमन और भाईचारे का पैगाम दिया। नगर के छावनी, नौका टोला, बलुचहां, कसेरा टोली, तुरहा टोली, नोनियापट्टी और हथिसार मोहल्ले सहित कई स्थानों से जुलूस निकाले गए। ये जुलूस सुभाष चौक, तिलक चौक, धर्मशाला रोड और पूरे नगर में भ्रमण किया।