ग्राम जरहा निवासी रोशन लाल धुलिया पिता रामकुमार धुलिया को संबल योजना के तहत 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि खाते मे अंतरित की गई है।बता दें कि रोशन लाल धुलिया ग्राम जरहा की पत्नी की आकस्मिक मृत्यु करीब 14 माह पहले हो गई थी।वहीं संबल योजना से 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि मिलने से रोशन लाल धुलिया ने प्रदेश के सीएम और कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया है