नागौर नगर परिषद में साधारण सभा की बैठक के दौरान हुए हंगामे में व इस दौरान पार्षद भरत टाक द्वारा सभापति प्रतिनिधि नवरत्न बोथरा पर फेंकी गई स्याही के मामले में पार्षद ने भी अब अपना बयान जारी किया है। पार्षद का यह वीडियो शुक्रवार शाम 4:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है।