नेवरा के बजरंग चौक पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अखंड राम नाम सप्ताह आयोजित है जिसमें आम जनों सहित स्कूलों,विभिन्न समाजों द्वारा पहुंचकर राम नाम धुन जारी है, 24 घंटे का यह श्री अखंड राम नाम सप्ताह का समापन 29 सितंबर को होगा, जहां शोभायात्रा निकाली जाएगी व भंडारा किया जाएगा।