डगरूआ प्रखंड के अधकेली पंचायत अंतर्गत हरेखेली गांव वार्ड संख्या-1के ग्रामीण पिछले एक दशक से सड़क संपर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।करीब दस वर्ष पूर्व वार्ड संख्या-1को जोड़ने के लिए कलभट निर्माण कराया गया था,लेकिन बाढ़ आने पर यह ध्वस्त हो गया।कलभट टूटने के बाद से अबतक उसकी मरम्मत नहीं हुई है।जिसकेचलते वार्ड के ग्रामीणों को आवागमन में भारीपरेशानी उठानी पड़ती है।