मंगलवार दोपहर 1:00 सिरपुर में रहने वाली एक महिला अपने हाथों में एक तख्ती लेकर पहुंची उस तख्ती पर लिखा हुआ था मुझे इंसाफ चाहिए या इच्छा मृत्यु जिला कलेक्टर बुरहानपुर या नजारा देख हर को उसको देखता रह गया। महिला निर्मला पवार का आरोप है 22 साल से मैं एक दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थी उसने मेरी 5 एकड़ जमीन भेज दी है।